सरकारी स्कूलों में मनेगा वार्षिकोत्सव

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में भी होगा वार्षिकोत्सव जटहां बाजार (कुशीनगर)। बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से संचालित सरकारी स्कूलों में भी निजी स्कूलों की तर्ज पर शिक्षक-अभिभावक बैठक और वार्षिकोत्सव होगा। इसके लिए स्कूलों को मिलने वाली कंपोजिट ग्रांट में से 10 प्रतिशत धनराशि खर्च की जा सकेगी। वार्षिकोत्सव फरवरी में होगा, जबकि पीटीए जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्तूबर के दूसरे सोमवार को आयोजित होगी। शासन के निर्देश पर बीएसए ने इसके लिए खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र भेज दिया है।
विशुनपुरा ब्लॉक के गांवों में बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से 160 प्राथमिक विद्यालय एवं 64 जूनियर हाईस्कूल संचालित होते हैं। प्राथमिक विद्यालयों में 19500 और जूनियर में करीब पांच हजार बच्चे पढ़ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के इन स्कूलों में आमतौर पर ड्रेस वितरण जैसे कार्यक्रम ही होते हैं। अब इन बच्चों को भी सांस्कृतिक क्षमता दिखाने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा के लिए अभिभावकों को भी विद्यालय में बुलाने की व्यवस्था शुरू होने जा रही है। खंड शिक्षाधिकारी एसएन प्रजापति के अनुसार शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में भी इस वर्ष से शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी कराने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्तूबर में दूसरे सोमवार को सुबह 11 से 12 बजे तक आयोजन किया जाएगा। इसके लिए दो दिन पूर्व ही बच्चों के नोटबुक में लिखित रूप से सूचना दी जाएगी। बैठक में सभी अध्यापक मौजूद रहेंगे।
फरवरी में प्रत्येक विद्यालय में वार्षिकोत्सव होगा। इसके लिए एक सप्ताह पूर्व बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। वार्षिकोत्सव के लिए स्कूल में मंच व बैठने का इंतजाम कराने, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद के आयोजन की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी। मीना मंच की छात्राओं को कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गांव तथा क्षेत्र के संभ्रांत लोगों, सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षा, संगीत आदि क्षेत्र से जुड़े विशिष्ट लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा। बीईओ ने बताया कि इन कार्यक्रमों के आयोजन के पीछे असल उद्देश्य यह है कि प्रमुख लोगों को स्कूलों से जोड़कर शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए। इसके लिए मिले निर्देश के अनुसार कार्रवाई के लिए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित कर दिया गया है।