पुलिस के कार्रवाई न करने पर चिकित्सक व दवा विक्रेता संघ लामबंद

कुशीनगर: चिकित्सक की कार को क्षतिग्रस्त करने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर ब्लाक सभागार में चिकित्सकों व दवा विक्रेता संघ ने संयुक्त बैठक कर नाराजगी जाहिर की।


बुधवार की रात सीएचसी पर तैनात डॉ. अखिलेश कुमार की कार को कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। अधीक्षक डॉ. एएन ठाकुर व चिकित्सक ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की थी। इसमें चार दिनों के भीतर कार्रवाई न होने पर आकस्मिक सेवा व ओपीडी सेवा बाधित करने का चेतावनी दी गयी थी।


बैठक में संघ के अध्यक्ष प्रदीप राय व महामंत्री द्विजेश तिवारी, डॉ. यूएन गुप्त, डॉ. संजय यादव, डॉ. अराफात, जंगबहादुर सिंह, अनिरुद्ध सिंह, नंदकिशोर तिवारी, रमेश सिंह, मोतीलाल सिंह, ब्रह्मा प्रजापति, प्रदीप कुशवाहा, संतोष सिंह, मंसूर अंसारी आदि उपस्थित रहे।