सड़क निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

कुशीनगर: विकास खंड विशुनपुरा के पड़री पिपरपाती चौराहे पर प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव की अध्यक्षता में खिरकिया-जटहां मार्ग निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चेतावनी सभा की। कहा कि शीघ्र निर्माण शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।


ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। हल्की बारिश में भी जलभराव हो जा रहा है। पीपापुल का लोकार्पण करने भैसहां में आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अभी तक सार्थक पहल होती दिखाई नहीं दे रही है। बाबू खान, मनीष द्विवेदी, तौफीक अंसारी, राजेश गिरी, उमा गुप्ता, मदन यादव, शंकर चौहान, दयानंद शर्मा, चंद्र प्रताप सिंह, भीखम निषाद, संतोष यादव, मंजूर खान, बिकाऊ जायसवाल आदि मौजूद रहे।


सड़क गड्ढों में तब्दील, जिम्मेदार मौन


कप्तानगंज: विकास खंड कप्तानगंज के चवार गांव से देऊरवा जाने वाली सड़क की हालत दयनीय हो चुकी है। गड्ढों में तब्दील इस सड़क पर राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, बावजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। गुड्डू उपाध्याय, मोहन उपाध्याय, रामायन यादव, राजेश सिंह, महेश साहनी आदि ने सड़क बनवाने की मांग की है।