संक्रामक बीमारी की आशंका

कुशीनगर: कसया तहसील क्षेत्र के गांव सखवनिया बुजुर्ग स्थित प्राइमरी पाठशाला के बाहर गांव का कूड़ा फेंका जा रहा है। गेट पर जमा गंदगी स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत योजना को मुंह चिढ़ा रही है। बदबू से छात्र व शिक्षक परेशान हैं। पठन-पाठन में भी बाधा खड़ी हो रही है। विद्यालय आते-जाते नाक बंद करके ही गुजरना मजबूरी है।


अभिभावक अपने पाल्यों के स्वास्थ्य को लेकर चितित हैं। गांव के लोगों ने विद्यालय के आसपास की खाली भूमि को शौचालय स्थल बना दिया है। गंदगी के कारण बच्चों में संक्रामक बीमारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है। जिम्मेदार समस्या से पूरी तरह मुंह मोड़े हुए हैं। प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार कन्नौजिया का कहना है कि विद्यालय परिसर के बाहर गंदगी साफ कराना ग्राम पंचायत व सफाई कर्मी का कार्य है। कई बार इस समस्या की ओर उनका ध्यान दिलाया गया पर सफाई नहीं की गई।


एडीओ पंचायत मैनेजर सिंह ने कहा कि रोस्टर के हिसाब से गांवों की सफाई कराई जा रही है। विद्यालय के समीप गंदगी ठीक नहीं है। जानकारी नहीं थी, शीघ्र ही सफाई करा दी जाएगी।